बेलदौर. पारा चढ़ते ही बिजली की अनियमित आपूर्ति से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता रतजगा करने को विवश हो गये हैं. उमस भरी गरमी में पसीने से तर बतर हो रहे उपभोक्ता गत रविवार की रात से ही बिजली गुल रहने से रतजगा करने को विवश हैं. पूरी रात पंखा झेलते-झेलते कट रहा है. सुबह हुई तो बिजली के दर्शन हुए एवं दिन भर बिजली की लुका छिपी चलती रहती है. इसके कारण उपभोक्ताओं में विभागीय कर्मी के प्रति आक्रोश पनप रहा है. वही नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के एमडी डी बाला मुरुगन के स्थलीय निरीक्षण एवं 15 मई तक पनसलवा स्थित सबग्रिड का निर्माण कार्य पूर्ण कर चालू स्थिति मंे विभाग को सौंपे जाने के आदेश के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से संबंधित कार्य एजेंसी के मनमाने रवैया का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. सूर्यास्त होते ही बिजली गुल हो जाना रोज की बात है. मध्य रात्रि में विभाग की मेहरबानी हुई, तो लो वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति कुछ घंटे के लिए की जाती है. जो उपभोक्ताओं के किसी काम की नहीं होती है. उपभोक्ता पूरी रात गरमी से बेहाल होकर विभाग को कोसने में बीता देते हैं. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के जेइ अभय कुमार ने बताया कि पावर फॉल्ट की वजह से बिजली गुल रहती है. फॉल्ट दूर कर सेवा बहाल करा दी जायेगी. वहीं पनसलवा स्थित सबग्रिड के दोनों फीडर को चार्ज किया जा रहा है. सबग्रिड चालू होते ही लो वोल्टेज व अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ताओं को निजात मिल जायेगी.
BREAKING NEWS
बिजली की आंख मिचौनी से रतजगा कर रहे उपभोक्ता
बेलदौर. पारा चढ़ते ही बिजली की अनियमित आपूर्ति से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता रतजगा करने को विवश हो गये हैं. उमस भरी गरमी में पसीने से तर बतर हो रहे उपभोक्ता गत रविवार की रात से ही बिजली गुल रहने से रतजगा करने को विवश हैं. पूरी रात पंखा झेलते-झेलते कट रहा है. सुबह हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement