बेलदौर : कोसी एवं मिथिलांचल का समुचित विकास तभी हो सकता है जब इस क्षेत्र का मुख्यमंत्री राज्य की सत्ता पर काबिज होगा.
उक्त बातें लोजपा के समस्तीपुर के सांसद सह दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान ने सोमवार को सहरसा जाने के क्रम में कही. बलैठा मुखिया के दरवाजे पर रुक कर श्री पासवान लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. लोगों की समस्या सुनते हुए श्री पासवान ने कहा कि कोसी क्षेत्र को जब तक अतिरिक्त राशि विकास के लिए आवंटित नहीं की जायेगी, तब तक इस क्षेत्र का समुचित विकास संभव नहीं है.
यह तभी संभव होगा जब इस क्षेत्र का अपना मुख्यमंत्री हो. इस क्षेत्र में लोगों को बुनियादी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. श्री पासवान ने कोसी के विकास में रामविलास पासवान के कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि जब वे केंद्र में रेल मंत्री थे उस समय उन्होने कोसी क्षेत्र में रेलवे का जाल बिछाया. इसी तरह संचार मंत्री रहते हुए उन्होने कोसी क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर संचार सेवाओं का जाल बिछाया. मौके पर भाजपा के रामचंद्र प्रसाद भगत, किरण देवी, लोजपा के मिथिलेश निषाद, पंचायत समिति सदस्य विनय सिंह, दुर्गा सिंह आदि उपस्थित थे.