28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों ने डीडीसी की अपील ठुकरायी

मांगों के पूरा होने तक रोजगार सेवकों का आंदोलन रहेगा जारी बेलदौर. विभागीय सचिव के निर्देश पर बुधवार को डीडीसी एबी अंसारी ने जिला स्तरीय रोजगार सेवक संघ के प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक कर काम पर लौटने की अपील की. डीडीसी ने संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि उनकी मांगों से विभाग […]

मांगों के पूरा होने तक रोजगार सेवकों का आंदोलन रहेगा जारी बेलदौर. विभागीय सचिव के निर्देश पर बुधवार को डीडीसी एबी अंसारी ने जिला स्तरीय रोजगार सेवक संघ के प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक कर काम पर लौटने की अपील की. डीडीसी ने संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि उनकी मांगों से विभाग को अवगत करा दिया गया है और उन पर सकारात्मक विचार हो रहा है. समायोजन का मामला ग्रामीण विकास विभाग के निर्णय के बगैर समायोजन संभव नहीं है, लेकिन संघ के प्रतिनिधि अपनी मांगों पर अड़े रहे एवं मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही. बता दें कि 15 अप्रैल से मानदेय में बढ़ोतरी व पंचायत सचिव के रिक्त पदों पर समायोजन की मांग को लेकर पंचायत रोजगार सेवक जिला स्तरीय संघ के आह्वान पर काम छोड़ हड़ताल पर हैं. इनकी मुख्य मांग पंचायत सचिव के रिक्त पद पर समायोजन या इनके समकक्ष स्केल की है. हड़ताल के कारण पंचायतों का काम लगातार ठप रहने के कारण विभागीय अधिकारी के निर्देश पर डीडीसी ने संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मौके मनरेगा के कार्यपालक अभियंता अजहर परवेज, पीओ सत्यप्रकाश, जावेद कमाल, वरीय लेखापाल संजय कुमार, पीआरएस संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार, सचिव अवधेश कुमार, कोषाध्यक्ष सिकंदर कुमार समेत मोतीलाल सिंह, श्रवण कुमार, साजन कुमार आदि उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें