विभिन्न दलों के नेताओं ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया
कटिहार:
इसके बाद प्रभात खबर ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से बात की कि श्री मोदी को पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने से भाजपा को क्या लाभ होगा, नुकसान क्या होगा, देश को क्या मिलेगा, क्या वे अपने छवि से उबर पायेंगे. इस नेताओं ने अपनी राय बेबाकी से दी.
जदयू के जिला महासचिव सह निगम पार्षद सूरज प्रकाश राय ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की छवि सही नही है. भारत जिस तरह विकसित राष्ट्र के रूप में उभर रहा है वह विकास रुक जायेगा. विजिलेंस की रिपोर्ट है बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में दंगा हो सकता है. यूपी के मुजफरनगर में हाल ही में हुए दंगे इसके प्रमाण हैं. उन्होंने भाजपा पार्टी के लिए भी इसे नुकसानदेह बताया.
जदयू के जिला उपाध्यक्ष सतीश ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम पद के उम्मीदवार बनाये जाने से भाजपा को किसी तरह का लाभ नहीं होगा. लगभग सभी राज्यों में क्षेत्रीय दलों को ही बहुमत मिलेगा.
बंगाल, यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों में क्षेत्रिय दलों का ही दबदबा है. श्री मोदी के लाल किला पर झंडा फहराने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है.
जदयू के नगर जिला अध्यक्ष प्रमोद साह से कहा कि नरेंद्र मोदी को भाजपा ने प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर अपने ही पैर पर कुल्हड़ी मारने का काम किया है. भारत सभी जाति धर्मो का देश है. उनके प्रधानमंत्री पद के लिए नाम घोषित करने से जदयू को लाभ मिलेगा. मोदी के प्रधानमंत्री बनने से बिहार ही नहीं पूरा देश को नुकसान होगा.
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोजीबरुर रहमान ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम उम्मीदवार घोषित होने से अल्पसंख्यक और गोलबंद होंगे. बिहार में जदयू का दबदबा बरकरार रहेगा. इससे भाजपा को ही नुकसान होगा.
बलरामपुर के जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो असरफ ने कहा कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में पेश कर देश के एक अरब आबादी के दिल पर ठेस पहुंचाने का काम किया है. अब भाजपा को कोई नहीं बचा सकता. जदयू ने इसी मुद्दे को लेकर 17 वर्षो के रिश्ते को तोड़ा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का निर्णय बिल्कुल सही था.
जदयू के युवा राष्ट्रीय सचिव मो सलाउद्दीन ने बताया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा करने से बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा पार्टी राज्य में 32 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
भाजपा मानवाधिकार मंच के गणोश ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन देश की दशा और दिशा बदलने का काम करेंगे. देश का चौतरफा विकास होगा. संगठन के द्वारा उनका नाम प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित किया गया है. गुजरात का जिस तरह विकास किया है उसी तरह वे भारत को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम करेंगे. देश चौतरफा विकास करेगा.
कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि नरेंद्र मोदी के पीएम पद का उम्मीदवार घाषित होने से गुजरात के तर्ज पर पूरे देश का विकास होगा. बाहरी शक्ति चीन, पाकिस्तान की घुसपैठ, अतिक्रमण, आतंकवादी गतिविधियां बिल्कुल बंद हो जायेंगी. वे एनडीए गंठबंधन के तौर पर सत्ता चलायेंगे. देश के मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. अंतर राष्ट्रीय स्तर पर देश की पहचान अटल बिहारी के समय की तरह होगी.
पूर्व मंत्री सह जदयू के उपाध्यक्ष करूणोश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना देश की एकता व अखंडता और धर्मनिरपेक्षता के लिए सही नहीं है.नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनना देशहित में नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं कटिहार में था. जिस तरह से शहीद चौक, बाटा चौक, दौलतराम चौक, स्टेशन चौक पर आतिशबाजी हुई और बम पटाखे छोड़े गये. इस बात का द्योतक है कि आने वाला समय भारत के लिए मोदी के नेतृत्व में बड़ा अभिशाप होगा. उन्होंने कहा कि आधे घंटे तक अतिशबाजी हुई और पूरा शहर ठहर सा गया.
मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी को भाजपा की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाना भाजपा का निजी मामला है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश हित में पहले ही भाजपा से अपना गंठबंधन तोड़ लिया था.
अब बिहार में जदयू की सीट में इजाफा होगा. कटिहार जिले के इकलौते जदयू विधायक ने कहा कि कटिहार जिले के सभी सीटों पर जदयू जीतेगी. इसके साथ-साथ लोकसभा का चुनाव भी जदयू पार्टी उत्साह से लड़ेगी. लोकसभा सीट पर भी जदयू का कब्जा होगा.
लोजपा जिला अध्यक्ष मो जाहीद ने कहा कि भाजपा का यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. पीएम उम्मीदवार घोषित होने से मोदी शपथ लेने नहीं जा रहे हैं. असली फैसला लोकसभा चुनाव में जनता करेगी.
लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी को घोषित करने से देश की एकता व अखंडता खतरे में पड़ गयी है. उनके प्रधानमंत्री बनने से देश में माहौल बिगड़ेगा. भाजपा को इससे नुकसान होगा. लोजपा को फायदा होगा.