फोटो है 6 में कैप्सन : चैधा बन्नी हॉल्ट पर नहीं है शेड महेशखंूट. बरौनी- कटिहार रेल खंड के बीच चैधा बन्नी हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. लोगों का कहना है कि सरकार लोगों की मांग पर हॉल्ट तो बना देती है, बाद में जब राजस्व आने लगता है तो लोगों की सुविधा का ख्याल भूल जाती है. बताया जाता है कि इस हॉल्ट पर प्रत्येक दिन सिर्फ सवारी गाड़ी का ठहराव होता है. फिर भी इस हॉल्ट से लाखों रुपये की कमाई होती है. बिजली कि व्यवस्था नहीं रहने के कारण शाम होते ही हॉल्ट पर अंधेरा कायम हो जाता है. इससे शाम होते ही इधर यात्रियों का आना जाना बंद हो जाता है. एक चापाकल है, जो अक्सर खराब रहता है. शौचालय के अभाव के कारण यात्रियों को इधर उधर भटकना पर रहा है. यात्री जितेन्द्र कुमार,मुशहरू साह,ब्रजेश ठाकुर आदि ने बताया कि यह हॉल्ट विभागीय अधिकारी के उदासीनता के कारण धीर-धीरे अपना अस्तित्व खोता जा रहा है. लोगों ने इस हॉल्ट पर यात्री सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग की है.
यात्री सुविधा विहीन है चैधा बन्नी हॉल्ट
फोटो है 6 में कैप्सन : चैधा बन्नी हॉल्ट पर नहीं है शेड महेशखंूट. बरौनी- कटिहार रेल खंड के बीच चैधा बन्नी हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. लोगों का कहना है कि सरकार लोगों की मांग पर हॉल्ट तो बना देती है, बाद में जब राजस्व आने लगता है तो लोगों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement