मानसी. प्रखंड क्षेत्र में पांच दिवसीय श्री गणोश महोत्सव मेला शुरू हो गया है. सोमवार को चकहुसैनी पंचायत के रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में स्थानीय गंगा घाट से ढोल नगारे के साथ पहुंच कर कलश में गंगा जल भर कर प्रतिमा स्थल के पास स्थापित कर पूजा शुरू किया गया. श्री गणोश जी का प्रतिमा स्थापित की गयी.
प्रतिमा के पास पंडाल का निर्माण किया गया है. पूरे बाजार क्षेत्र में बिजली की दुधिया रोशनी से बाजार को जगमग कर दिया गया है. पंडाल के सजावट लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रेलवे कॉलोनी स्थित वॉलीबॉल मैदान में झूला, मीना बाजार, लजीज व्यंजन की दुकानों को लगाया गया है. पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कंट्रोल रूम के जरिये मेले की व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है.
बच्चों में मेले को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. बच्चे पूजा स्थल के अलावे झूला व मीना बाजार का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. पूरे बाजार क्षेत्र में लाउडस्पीकर लगाया गया है. जिसमें श्री गणोश आरती तथा भजन बजाया जा रहा है. पूजा बाजार क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. मेला समिति के विजय कुमार, धर्मवीर कुमार, राहुल, रूपेश, राजा आदि ने बताया कि मेले के दौरान हर गतिविधि पर ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेले में होने वाले हर कार्यक्रम की तैयारी भी कर ली गयी है.