उसका (मृतक) सुनील कुमार है. दुर्घटना में ट्रक चालक सुनील कुमार घंटो ट्रक के अंदर फंसा रहा. घटना की सूचना पाकर पसराहा एसआइ मुकेश वर्मा अपने दलबल के साथ पहुंचकर सुनील को जेसबी और गैस कटर की मदद से ट्रक के हिस्से को काट बाहर निकला, लेकिन इलाज के लिए ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी.
जबकि दूसरा ट्रक चालक घटना के बाद वहां से भागने में सफल रहा. पुलिस ने दोनों ही ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दे दी है. ज्ञात हो कि इस स्थान पर अब तक कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है.