खगडि़या: महिला कॉलेज रोड स्थित बाल कल्याण समिति सभागार में बुधवार को जिला पत्रकार संघ के सौजन्य से विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने की. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता, फोटो पत्रकारिता के सूत्रधार कृष्ण मुरारी किशन, परागवे के रेडियो पत्रकार गेरार्दो सर्वियन, सहित दुनिया में लेखनी द्वारा संघर्षशील मारे गये पत्रकारों को जिले के पत्रकारों ने श्रद्धांजलि दी.
प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया के महत्व, पत्रकारों की सुरक्षा, कानून के शासन तथा पत्रकारिता विषय पर चर्चा की गयी. जिला पत्रकार संघ ने भारत-नेपाल में भूकंप से मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही पत्रकारों की दशा एवं स्थिति पर चर्चा की गयी. वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिंह ने कहा कि सिर्फ 2013 में 71 पत्रकारों की हत्या दुर्भावना से ग्रसित होकर कर दी गयी, जबकि 826 पत्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 87 पत्रकारों का अपहरण कर लिया गया.
2160 पत्रकारों को धमकी दी गयी तथा उन पर हमला किया गया. विदेशों में काम करने वाले 77 पत्रकार अपने-अपने देश चले गये. मौके पर पत्रकार श्याम सुंदर दास, कौशल किशोर सिंह, नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार अटल, रवि शंकर, अविनाश अमलेश, विजेंद्र कुमार सिंह, कन्हैया, जीतेंद्र कुमार बबलू, हितेश, दिग्विजय, आशीष, अरुण कुमार वर्मा, आनंद देव ठाकुर, शशि कांत आदि मौजूद थे.