बेलासिमरी तथा ओलापुर गंगौर पंचायत के कई किसानों ने बताया कि फसल क्षति अनुदान के लिए कृषि सलाहकार द्वारा वर्ष 14-15 की जमीन का लगान रसीद मांगा जा रहा है. किंतु हल्का कर्मचारी राजेश कुमार वर्मा से मुलाकात नहीं हो पा रही है.
किसान रामदेव सिंह, लालो सिंह, विजय सिंह, अनिल सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि हल्का कर्मचारी पंचायत आते नहीं है तथा बीते कुछ दिनों से वह अपने खगड़िया स्थित आवास पर भी नहीं मिल रहे हैं. इस कारण वे लोग जमीन की लगान रसीद नहीं कटा पा रहे हैं. इधर सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि बगैर छुट्टी स्वीकृति के हल्का कर्मचारी जिला मुख्यालय से बाहर हैं. इसकी सूचना उच्च पदाधिकारी को दी गयी है.