9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरकी स्कूल की दीवार, दहशत

खगड़िया: जिलेवासियों की रात खौफ के साये में कट रही है. भूकंप का झटका लगातार लोगों को परेशानी में डाल रहा है. अब तो लोगों को उधेड़ बुन में नजर आ रहे हैं. बात-बात पर एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि भूकंप तो नहीं हो रहा है. रविवार के रात्रि में दो बार तथा […]

खगड़िया: जिलेवासियों की रात खौफ के साये में कट रही है. भूकंप का झटका लगातार लोगों को परेशानी में डाल रहा है. अब तो लोगों को उधेड़ बुन में नजर आ रहे हैं. बात-बात पर एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि भूकंप तो नहीं हो रहा है. रविवार के रात्रि में दो बार तथा सोमवार की शाम में भूकंप होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है.

इसके पूर्व के सूचना के आधार पर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग खुले मैदान में अपने बच्चों के साथ रात गुजारने पर विवश हो गया. भूकंप का झटका आम लोगों के दिल में घर कर गया है. थोड़ी सी भी आहट आने पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

इस कारण बस सेवा, सिनेमा हॉल तथा स्थानीय जंकशन के रेल यात्रियों का आना जाना कम हो गया है. यहां तक कि रेल टिकट के बिक्री भी इस भूकंप से प्रभावित हो गया है.

जिला प्रभारी मंत्री ने की बैठक : जिला प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के आपदा सचिव पंकज कुमार ने सोमवार को जिला प्रशासन के साथ बैठक कर जिले की स्थिति की जानकारी लिया. बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भूकंप से प्रभावित पीड़ितों के घर में आयी दरार तथा घर गिरने का निरीक्षण विभागीय इंजीनियर को करने का निर्देश दिया है. ताकि यह पता चल सके कि घर किस कारण और कब गिरा है. मंत्री ने बैठक में कई आवश्यक निर्देश देते हुए महेशखूंट थाना क्षेत्र में हुई फसल क्षति के आकलन के जिला प्रशासन के साथ रवाना हो गया .
सर्वे की स्थिति : जिले में आयी भूकंप के झटका से हुए प्रभावित पीड़ित का सर्वे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कराया जा रहा है. जबकि सदर प्रखंड क्षेत्र में भी दर्जन भर घरों में दरार आयी है. सदर बीडीओ मुकेश कुमार रजक ने बताया कि संबंधित पंचायत क्षेत्र के पंचायत सचिव को सर्वे करने का निर्देश दिया गया. सर्वे तथा जांच पूर्ण होने पर आगे की कार्रवाई किया जायेगा.
पहुंची एसडीआरएफ टीम : आपदा से बचाव कार्य के लिए रविवार को एसडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी राजीव रोशन को सूचना दिया है. टीम के इंस्पेक्टर गणोश ओझा ने आपदा की घड़ी में बेहतर सेवा देने का आश्वासन भी दिया है.
भूकंप के झटका से सिनेमाघर, रेलवे जंकशन, बस सेवा प्रभावित : बीते शनिवार से रविवार के बीच आयी भूकंप के झटके से रेल सेवा सिनेमा, हॉल तथा बस सेवा भी काफी प्रभावित है. शहर के एक सिनेमा हॉल के शनिवार के पूर्व सिनेमा हॉल में सिनेमा देखने वालों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन रविवार को उक्त सिनेमा हॉल में 50 से 60 दर्शक पर ही सिनेमा घर पहुंच सका . वहीं लोकल बस सेवा में लोग डर डर कर यात्र कर रहे है. लेकिन लंबी दूरी की यात्र करना मुनासिब नहीं समझ रहे है. इसी तरह स्थानीय जंकशन से लंबी दूरी के लिए रेल यात्री में भारी कर्मी आयी है. शनिवार के पूर्व लंबी दूरी तथा लोकल रेल यात्रा करने वालों के प्रतिदिन लगभग 10 लाख रुपये से घटकर लगभग 6 लाख पर आ गया है. इधर मुख्य वाणिज्य अधीक्षक नीलरत्न अम्बष्ट ने बताया कि लंबी दूरी यात्र के लिए यात्रियों में बहुत कमी आयी है. वहीं लोकल रेल यात्री में भी कमी आयी है. इस कारण रेल राजस्व भी प्रभावित हुआ है. स्थिति नियंत्रित होने के बाद रेल यात्रियों की आवाजाही शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें