19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक का जलस्तर खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर

खगड़िया : कोसी को छोड़ सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है. बूढ़ी गंडक का जलस्तर खगडि़या में लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को बूढ़ी गंडक का जलस्तर खगडि़या में रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष के साथ ही पिछले कुछ वर्षों में बूढ़ी गंडक का […]

खगड़िया : कोसी को छोड़ सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है. बूढ़ी गंडक का जलस्तर खगडि़या में लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को बूढ़ी गंडक का जलस्तर खगडि़या में रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष के साथ ही पिछले कुछ वर्षों में बूढ़ी गंडक का जलस्तर इतना ऊपर नहीं पहुंचा था. बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से एक मीटर 79 सेमी ऊपर बह रही है. बीते 24 घंटे में इसी नदी के जलस्तर में लगभग 10 सेमी का इजाफा हुआ है. आयोग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को खगडि़या में बूढ़ी गंडक का जलस्तर और बढ़ेगा. खगडि़या के साथ-साथ समस्तीपुर तथा रोसड़ा में भी गंडक का जलस्तर बढ़ने लगा है. गंगा में भी वृद्धि जारी है. मुंगेर घाट, हाथीदह व गांधी घाट में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जानकारों की माने तो एक-दो दिन में गंगा का पानी स्थिर हो सकता है. क्योंकि बक्सर में गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है. कोसी का पानी बसुआ में जहां घटने लगा है. वहीं बागमती का पानी बढ़ रहा है. गुरुवार को कुरसेला में बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर 12 सेमी अधिक मापा गया. हायाघाट व बलतारा में भी बागमती बढ़ रही है.

हवाई सर्वेक्षण कर सचिव ने दिये निर्देश

खगडि़यात्रबाढ़ क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने खगडि़या डीएम के साथ-साथ गंगा नदी के जलस्तर से प्रभावित होने वाले अन्य जिलों के डीएम को राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया. विभागीय प्रधान सचिव ने डीएम को पत्र लिख कर कहा है कि 25 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण के दौरान यह देखा गया कि गंगा के जलस्तर में हुई भारी वृद्धि के कारण कई गांव प्रभावित हुए हैं. जहां बाढ़ पीडि़तों के बीच अविलंब राहत सामग्री वितरण की जायेगी.उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर बाढ़ पीडि़तों के लिए ऊंचे स्थानों पर शिविर बनाने तथा अस्थायी शौचालयों का निर्माण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों को लेकर संबंधित किसानों को मुआवजा देने का निर्देश दिया है. सचिव ने रबी फसल की बुआई के पूर्व ऐसे किसानों के बीच सब्सिडी वितरित करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया है. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुओं के लिए पशुचारा की व्यवस्था करने के साथ-साथ बीमार पशुओं के इलाज के लिए मेडिकल टीम का गठन करने को कहा है. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चापानलों में पानी शुद्ध करने के लिए हैलोजन टेबलेट डालने को भी कहा. बाढ़ में क्षतिग्रस्त मकानों के संबंध में प्रधान सचिव ने ऐसे पीडि़त परिवारों को गृह क्षति अनुदान देने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें