29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक

फोटो है 9 में कैप्सन : बैठक करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, बेलदौरराज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की बैठक बीआरसी भवन में संपन्न हुई. इसमें आगामी 26 अप्रैल से लेकर तीन मई तक स्थानीय गांधी इंटर स्कूल के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए गहन […]

फोटो है 9 में कैप्सन : बैठक करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, बेलदौरराज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की बैठक बीआरसी भवन में संपन्न हुई. इसमें आगामी 26 अप्रैल से लेकर तीन मई तक स्थानीय गांधी इंटर स्कूल के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया. इसके लिए कई कोषांगों का गठन किया गया. इसकी जिम्मेवारी अलग-अलग लोगों को सौंपी गयी है. इस फुटबॉल टूर्नामेंट का नाम सर्वसम्मति से नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेमोरियल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट रखा गया. टूर्नामेंट की निगरानी के लिए 15 सदस्यीय निगरानी टीम बनायी गई. टीम का संयोजक पूर्व मुखिया तारणी शर्मा व सह संयोजक रामचंद्र प्रसाद भगत व अवकाश प्राप्त शिक्षक लूटन यादव को बनाया गया. टूर्नामेंट के आयोजन के पूर्व मैदान मरम्मत, कोष संग्रह, इसका व्यापक प्रसार-प्रसार करने, खिलाडि़यों के आने-जाने व रहने आदि से संबंधित अलग-अलग कोषंागों का गठन किया गया. टूर्नामेंट के पूर्व स्थानीय महिला खिलाडि़यों को एक सप्ताह तक विशेष शिविर आयोजित कर कोच कैलाश कुमार के नेतृत्व में ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही इस टीम को बेगूसराय के खरहट में आयोजित महिला फुटबॉल में शिरकत करवाने का निर्णय लिया गया. बैठक में एनसीसी के अध्यक्ष रंजन कुमार राज, शंकर कुमार सिंह, नरेश राम, श्रवण कुमार भगत, जयकिशोर शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण व खेल पे्रमियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें