बेलदौर : महादलित वर्ग के एक किशोरी के साथ शिक्षक के द्वारा छेड़ छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की है. इस संबंध में पीडि़त नाबालिग की मां ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के शिक्षक सह सीआरसी पद पर कार्यरत दयानंद गुप्ता के उपर अपने पुत्री के साथ छेड़ छाड़ किये जाने की शिकायत की है.
जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय पीडि़त किशोरी अपने घर के आंगन में पशु के लिए चारा की कुट्टी काट रही थी. इसी क्रम में आरोपित चालीस वर्षीय शिक्षक उसके घर पहुंचकर पीडि़ता से उसके मां के बारे में पूछा. जब वह आश्वस्त हो गया कि उसकी मां बहियार गई हुई है तो वह उसे अकेले देखकर मौका पाते ही उसके साथ छेड़ छाड़ करना शुरू कर दिया.
जब लड़की ने शोर मचाई तो आरोपित वहीं से भाग गया. पीडि़ता ने इस बात की जानकारी अपने मां को संध्या में घर आने पर दी. घटना के दूसरे दिन पीडि़ता अपने मां एवं अनय परिजनों के साथ थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दिया. शिकायत मिलने के साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.