सूचना मिलते ही शंकरपुर थाना के एसआइ श्रीनाथ सिंह सदल बल के साथ पहुंचा ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. दमकल के पहुंचने तक 15 घर जल गये थे. जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष दमकल के देर से पहुंचने पर रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा किअग्निशामक विभाग को आग लगने की सूचना समय पर दी गयी थी, लेकिन दो घंटा के बाद पहुंचा.
अगर ग्रामीणों में तत्परता नहीं होती तो और सैकड़ों घरअग्निदेवता के भेंट चढ़ जाता. पीड़ित भूपेंद्र यादव , दिलखुश यादव, चंदेश्वरी यादव, अरविंद यादव, शियाराम यादव, पंकज यादव, बिंदेश्वर यादव, आशिष यादव, संजीव यादव, थारू यादव, अशोक यादव, संतोष यादव ने बताया है कि घर में रखे अनाज कपड़ा, जेबरात, बरतन सहित नकदी सहित लाखों रुपये का सामान जल गया. आग बुझाने के क्रम में संजीव यादव झुलस गया.
मौके पर पहुंचे जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पप्पू कुमार ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए मदद का भरोसा दिलाया. वहीं सीओ मदन कुमार सिन्हा ने भी अगिA पीड़ित परिवार के यहां पहुंच कर तत्काल खाने के लिए चूड़ा सक्कर व पॉलोथिन सीट उपलब्ध कराया.