27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा

फोटो है 14 मेंकैप्सन- प्रवचनकर्ता चौथम. सांसारिक जगत में जब-जब दानवी शक्ति का प्रकोप बढ़ा है, तब-तब भगवान नारायण अवतरित होकर दानवी शक्ति का विनाश किये हैं. वह लोगों को अपनी लीला दिखा कर धर्म की राह पर चलने की सीख देते हैं. भागवत कथा में इन्हीं नारायण लीला की चर्चा है. उक्त आध्यात्मिक संदेश […]

फोटो है 14 मेंकैप्सन- प्रवचनकर्ता चौथम. सांसारिक जगत में जब-जब दानवी शक्ति का प्रकोप बढ़ा है, तब-तब भगवान नारायण अवतरित होकर दानवी शक्ति का विनाश किये हैं. वह लोगों को अपनी लीला दिखा कर धर्म की राह पर चलने की सीख देते हैं. भागवत कथा में इन्हीं नारायण लीला की चर्चा है. उक्त आध्यात्मिक संदेश राष्ट्रीय संत श्री कृष्णा बिहारी दास जी महाराज ने प्रखंड के मालपा में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा एवं श्री हनुमंत प्रतिष्ठा उत्सव के मौके पर कहीं. धार्मिक अनुष्ठान के मौके पर बुधवार को एक हजार कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा में कन्याओं ने लगमा स्थित उत्तरायण बागमती नदी के तट से जल भर कर गांव का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर कलश को प्रतिष्ठित किया गया. कलश यात्रा के दौरान बाजा गाजा घुड़ सवालों की टोली सहित शंखनाद के बीच आध्यात्मिक जय घोष से वातावरण भक्तिमय हुआ. आध्यात्मिक अनुष्ठान के एकल आयोजक यजमान ईट भट्ठा के मालिक मनोज प्रसाद, सतीश प्रसाद सहित मिथलेश प्रसाद ने बताया कि संगीतमय भागवत कथा वाचन मध्य प्रदेश से आये राष्ट्रीय संत श्री कृष्णा बिहारी दास जी महाराज के द्वारा किया जायेगा. कथा एक बजे दोपहर से पांच बजे संध्या तक किया जायेगा. श्रोता भक्तों के लिए आकर्षक पंडाल बनाया गया है. महाराज जी के द्वारा नारायण लीला का मार्मिक प्रवचन से श्रोता भक्त मंत्र मुग्ध हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें