15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीएम लोकल कमेटी में लिये गये कई निर्णय

प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत अंतर्गत लेनिननगर तेमथा में सीपीएम लोकल कमेटी की एक बैठक रविवार को आहूत की गयी. जिसकी अध्यक्षता जयप्रकाश यादव ने किया. बैठक के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों को पार्टी के वरिष्ठ नेता हरेराम चौधरी ने संबोधित किया. बताया कि प्रखंड में विगत महीने हुए ओला वृष्टि तथा बेमौसम बारिश […]

प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत अंतर्गत लेनिननगर तेमथा में सीपीएम लोकल कमेटी की एक बैठक रविवार को आहूत की गयी. जिसकी अध्यक्षता जयप्रकाश यादव ने किया. बैठक के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों को पार्टी के वरिष्ठ नेता हरेराम चौधरी ने संबोधित किया. बताया कि प्रखंड में विगत महीने हुए ओला वृष्टि तथा बेमौसम बारिश से हुई फसल क्षति को लेकर पार्टी में चिंता व्यक्त किया गया तथा सरकार, कृषि विभाग व प्रशासन देने क लिये आवेदन, परचा के माध्यम से ध्यानाकर्षण करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि बेमौसम बारिश ने दलहन की फसल की 60 प्रतिशत क्षति तथा 40 प्रतिशत गेहूं व मक्का में क्षति हुई है. प्रशासन की उदासीनता के कारण मक्का व गेहूं का क्रय केंद्र पूर्ण रुप से विफल रहा. इन सभी मुद्दों पर वामदलों को एकत्रित कर साझा आंदोलन चलाने का प्रयास किया जायेगा. भूमि अधिग्रहण बिल के विरुद्ध राज्य नेतृत्व के आह्वान पर 11 अप्रैल को भारी संख्या में राजभवन मार्च में शामिल होने का निर्णय लिया गया.आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी ने तैयारी प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. प्रखंड में संचालित निजी विद्यालयों द्वारा छात्र छात्राओं के आर्थिक शोषण के विरुद्ध प्रमाण इकट्ठा करने का भी निर्णय लिया गया ताकि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को लागू कराने हेतु आवश्यक कदम उठाया जा सकें. बैठक में नवीन चौधरी, ललन यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें