फोटो है 10 मेंकैप्सन- बैठक में भाग लेते पेंशनधारीबैठक कर पेंशनधारियों ने व्यवस्था को कोसाप्रतिनिधि, परबत्ता. प्रखंड के कुल्हडि़या गांव में स्थित भोनू कुताय बालिका उच्च विद्यालय में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता सिलधर सहनी ने की. बैठक में प्रशासन द्वारा कुछ पंचायतों को छोड़ शेष पंचायतों में 13 से 18 महीनों का पेंशन बाकी रहने पर क्षोभ व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने कहा कि कि सभी पंचायतों में एक समान भुगतान नहीं होना तथा बीच की अवधि को छोड़ कर बाद की अवधि का भुगतान करना अनियमितता का द्योतक है. भाकपा माले के जिला सचिव अरुण कुमार दास ने कहा कि प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में से 7-8 पंचायतों को पेंशन की राशि अद्यतन दे दी गयी है. लेकिन कुल्हडि़या समेत अन्य पंचायतों की राशि बाकी है. फरवरी माह में रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत के पेंशनधारियों द्वारा दिये गये धरना के उपरांत बीडीओ ने 15 दिनों में बकाया राशि का पूर्ण रुप से भुगतान कर देने का आश्वासन दिया था. किंतु समाज के गरीब, लाचार, वृद्ध व नि:शक्त को दी जाने वाली मामूली पेंशन की राशि के वितरण में उदासीनता प्रशासन की अमानवीयता को प्रदर्शित करती है. पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका इसमें सराहनीय नहीं कही जा सकती है. बैठक में मीना देवी, अनार देवी, मोइन उद्दीन, रामपरी देवी, जगदीश सहनी, गणेश ,गीता देवी, अरूण चौधरी, रामदेव पासवान, नंदलाल शर्मा, सीता देवी, तारा देवी, समेत दर्जनों पेंशनधारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पेंशन नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी
फोटो है 10 मेंकैप्सन- बैठक में भाग लेते पेंशनधारीबैठक कर पेंशनधारियों ने व्यवस्था को कोसाप्रतिनिधि, परबत्ता. प्रखंड के कुल्हडि़या गांव में स्थित भोनू कुताय बालिका उच्च विद्यालय में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता सिलधर सहनी ने की. बैठक में प्रशासन द्वारा कुछ पंचायतों को छोड़ शेष पंचायतों में 13 से 18 महीनों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement