खगडि़या : जिले के एक मात्र बीएड कॉलेज चंद्रनगर रांको के निदेशक संजय कुमार सिंह ने घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को नहीं लेने का निर्णय लिया है. साथ ही उन्होंने अन्य सक्षम लोगों से अपील की है कि वे भी सब्सिडी की राशि त्याग दें. इससे गरीबों के साथ-साथ देश के विकास में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि वह स्वेच्छा से सब्सिडी नहीं लेने का निर्णय लिये हैं. वह प्रतिवर्ष आयकर जमा करते हैं. सब्सिडी में मिलने वाला 3100 रुपये वह नहीं लेंगे. इधर विधायक रेणु कुशवाहा की बहन अनुराधा कुमारी ने भी गैस में मिलने वाली सब्सिडी नहीं लेने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि वे लोग सरकारी दर पर मिलने वाली गैस सिलिंडर का उपयोग करेंगे.
वे डीबीटीएल का फॉर्म जमा नहीं करंगी. उन्होंने भी सक्षम लोगों से अपील की है कि यदि डीबीटीएल का फॉर्म जमा कर दिये हैं और सब्सिडी की राशि नहीं लेना चाहते हैं, तो एक आवेदन जमा करें.