प्रतिनिधि, बेलदौर (खगडि़या)डुमरी पुल के समीप बनी जुगाड़ नाव पुल पर हो रहे वाहनों के आवागमन को शनिवार की रात से जिला प्रशासन ने रोक दिया है. ज्ञात हो कि वैकल्पिक आवागमन के रुप में कोसी नदी पार कराने के लिए नाव संचालकों द्वारा बनाये गये जुगाड़ पुल पर मोटी रकम लेकर भारी वाहनों को पार कराया जाता था. जिला प्रशासन ने उक्त कार्रवाई के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. वहीं इस संबंध में पूर्व में भी वाहन चालक ने चौथम थानाध्यक्ष से शिकायत की थी. रविवार को दिनभर जुगाड़ पुल पर वाहनों का आवागमन पुरी तरह ठप रहा. इसके कारण अब कोसीवासियों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि वैक्लपिक स्टील ब्रिज मरम्मत को लेकर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है. इसको लेकर लोगों में उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
प्रशासन ने बंद कराया जुगाड़ नाव पुल
प्रतिनिधि, बेलदौर (खगडि़या)डुमरी पुल के समीप बनी जुगाड़ नाव पुल पर हो रहे वाहनों के आवागमन को शनिवार की रात से जिला प्रशासन ने रोक दिया है. ज्ञात हो कि वैकल्पिक आवागमन के रुप में कोसी नदी पार कराने के लिए नाव संचालकों द्वारा बनाये गये जुगाड़ पुल पर मोटी रकम लेकर भारी वाहनों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement