चौथम. दूसरे की जमीन पर बैंक से ऋण उठाव करने वाला युवक आखिरकार शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जाल साजी का धंधा करने वाला गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के कन्हैया यादव के पुत्र भूषण यादव बताया जाता है. युवक के खिलाफ चौथम थाना में कांड संख्या 8/15 दर्ज है. थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने नाटकीय ढंग से युवक को गिरफ्तार किया. ज्ञात हो कि जाल फरेब का शिकार हुई थाना क्षेत्र के सोनवर्षा घाट की विंदा देवी ने उक्त युवक के खिलाफ मामला खगडि़या व्यवहार न्यायालय में किया था. व्यवहार न्यायालय के निर्देश पर चौथम थाना में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. महिला वादी ने अपने लिखित बयान में बताया कि युवक भूषण कुमार ने बैंक से ऋण दिलाने का प्रलोभन दे कर मेरी जमीन की सारी कागजात ले ली. ऋण बैंक से भुगतान का प्रलोभन देकर बैंक में जमीन का एग्रीमेंट करा दिया. भूषण ने फरेब कर एग्रीमेंट पर मेरे नाम की जगह अपने नाम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा चौथम से 13 लाख का ऋण लिया. वहीं हमें ऋण दिलाने का प्रलोभन देता रहा. कुछ दिनों के बाद जब जाल साजी का भांडा फोर हुआ तो पता चला कि मेरी ही जमीन के एग्रीमेंट पर भूषण ने अपने नाम ऋण करा लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक ने उसी पैसे से करूआ में ट्रैक्टर एजेंसी खोल दिया. कुछ ही महीनों बाद उनका ट्रैक्टर एजेंसी फ्लॉप कर गया. युवक की गिरफ्तारी की खबर पर इलाके में ठगी का शिकार हुए पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने युवक पर डेढ़ लाख रुपये हड़प जाने का मामला उठाया. ज्ञात हो कि दर्ज कांड में बैंक प्रबंध के खिलाफ मामला दर्ज है.
BREAKING NEWS
दूसरे की जमीन पर बैंक से ऋण उठाया, धराया
चौथम. दूसरे की जमीन पर बैंक से ऋण उठाव करने वाला युवक आखिरकार शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जाल साजी का धंधा करने वाला गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के कन्हैया यादव के पुत्र भूषण यादव बताया जाता है. युवक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement