27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुखिया ही थे पिता की हत्या में मुख्य गवाह

गोगरी (खगड़िया): जिले में बीते तीन दिनों में चार बड़ी घटनाएं हो चुकी है. हालांकि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपराधियों के साथ निबटने का प्रयास कर रही है, लेकिन पुलिस इसमें असफल है. गुरुवार को दिन दहाड़े पसराहा पंचायत के उपमुखिया शंभू सिंह की हत्या ने एक बात स्पष्ट कर दी है कि क्षेत्र […]

गोगरी (खगड़िया): जिले में बीते तीन दिनों में चार बड़ी घटनाएं हो चुकी है. हालांकि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपराधियों के साथ निबटने का प्रयास कर रही है, लेकिन पुलिस इसमें असफल है. गुरुवार को दिन दहाड़े पसराहा पंचायत के उपमुखिया शंभू सिंह की हत्या ने एक बात स्पष्ट कर दी है कि क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हैं. एक तरफ पुलिस दो-दो दुष्कर्म के मामले को अभी निबटा भी नहीं पायी थी कि उपमुखिया के हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.
16 से ही गोगरी पुलिस छावनी में है तब्दील
ज्ञात हो कि 16 फरवरी के रात से ही गोगरी क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है. इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. इसके बावजूद भी अपराधियों बेखौफ होकर दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. पसराहा पंचायत के उपमुखिया की दिनदहाड़े हत्या से पूर्व 2008 में उपमुखिया के पिता जगत सिंह की हत्या भी अपराधियों ने पसराहा चौक पर दिन दहाड़े कर दी थी. पिता के केस में उपमुखिया ही गवाह थे. वहीं 2009 में उपमुखिया के बहनोई की भी हत्या अपराधियों ने कर दी थी. अपराधी इतने से ही बाज नहीं आये. बराबर केस में गवाही नहीं देने की धमकी अपराधियों द्वारा दी जा रही थी.
2010 में भी हुआ था उपमुखिया पर हमला
2010 में उपमुखिया पर जान लेवा हमला भी किया गया था. उपमखिया पर अपराधियों ने गाली चला दी थी. गोली शंभू सिंह के पैर में लगी थी. बताया जाता है कि गोली लगने के बाद शंभू सिंह लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घिसटते हुए अपने घर पहुंच गये थे, जिससे उपमुखिया की जान बचायी गयी. उपमुखिया के हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताया जा रहा है. जो कि पूर्व से ही चली आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें