चौथम: तेरहवीं वित्त आयोग की राशि से बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की समीक्षा डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर की. प्रखंड परिसर स्थित एवं सहायता समूह भवन में मंगलवार को डीडीसी ने पंचायत सचिवों से भवन निर्माण कार्य की अद्यतन जानकारी ली. इस के दौरान भवन निर्माण से जुड़े कई समस्याएं उभर कर सामने आया. पंचायत सचिवों ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा भवन निर्माण के लिये दिये गये एनओसी का स्थल कहीं गहरा तो कहीं विवादित सहित अतिक्रमण के चपेट में है. वैसे प्रश्नगत जमीन पर भवन निर्माण कराया जाना संभव नहीं है.
अंचलाधिकारी द्वारा कुछ ऐसी जमीन का एनओसी दिया गया, जो आंगनबाड़ी के निर्धारित पोषक क्षेत्र परिसीमन क्षेत्र से बाहर है. मध्य बौरना के पंचायत सचिव बबुआनंद पासवान ने डीडीसी को बताया कि पंचायत समिति कोटे से मध्य बौरणय पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र (67) को भवन निर्माण राशि नहीं कराया जा सका. डीडीसी ने संवेदक पर कार्रवाई करने के लिये बीडीओ मुकेश कुमार रजक को निर्देश दिया.
ज्ञात हो कि13 वीं से प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कराया जाना है. लेकिन भवन निर्माण कई कारणों से अटका है. लक्ष्य को जाने तो समिति के कोटे से सात मुखिया कोटे से 20, वहीं जिला परिषद से चार आंगनबाड़ी भवन निर्माण प्रखंड में कराया जाना है. लक्ष्य के विरुद्ध केवल सात भवन का निर्माण प्रगति पर है. शेष विवादों के घेरे है. डीडीसी ने प्रखंड में इंदिरा आवास के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध कोटीवार आवंटन की समीक्षा किया. वहीं द्वितीय किस्त के भुगतान आंकड़े से अवगत कराया गया. मौके पर मनरेगा के कार्यपालक अभियंता जेई सहित पंचायत सचिव उपस्थित थे.