खगड़िया: जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव रंजन ने डीएम राजीव रोशन को यह जानकारी दी कि इस मौसम में यूरिया के कम आवंटन के कारण ही किसानों को परेशानी हो रही है. डीएओ ने करीब 10 हजार एमटी कम यूरिया आवंटन प्राप्त होने की बातें डीएम को कही है.
बैठक आरंभ होते ही डीएम राजी रोशन कृषि पदाधिकारी से यूरिया का हिसाब मांगा. मौके पर डीएओ ने कम आवंटन प्राप्त होने के कारण यह समस्या उत्पन्न होने की बातें डीएम को बतायी.
बैठक में डीएम ने यूरिया की बिक्री में पूरी पारदर्शिता एवं गड़बड़ी रोकने के लिए प्रखंड मुख्यालय से किसानों को यूरिया मुहैया कराने का निर्देश दिया. डीएम ने स्पष्ट शब्दों में निर्धारित दर पर ही यूरिया की बिक्री करने का निर्देश दिया. बैठक में एक बार फिर डीएम ने नलकूप की स्थिति सुधारने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आदेश दिया.