-हत्या की घटना से नाराज थे लोग -एसडीओ और एसडीपीओ के मध्यस्थता पर टूटा जामफोटो है 6 में कैप्षन: लाश के साथ सड़क जाम करते लोग प्रतिनिधि, गोगरीबीते दिनों गोरैया बथान गांव के शिव पूजन शर्मा की हत्या कर शव को बेलदौर थाना क्षेत्र में फेंके जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को गोगरी थाना का घेराव किया. लोगों ने शव को गोगरी थाना के समक्ष बीच रोड पर रख कर जाम कर दिया. हत्या के विरोध में ग्रामीण उग्र हो गये. सैकड़ों ग्रामीण शव को लेकर गांव से गोगरी थाना के विरोध में नारा लगाते हुए जमालपुर बाजार होते हुए गोगरी थाना परिसर में पहुंचे. पहले तो उग्र हो गये ग्रामीण थाना परिसर में नारा लगाते हुए गोगरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दुर्गेश राम को हटाने की मांग कर रहे थे. फिर बाद में लोगों ने थाना के सामने शव को रख कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने महेशखूंट अगुवानी पथ को घंटो जाम कर दिया. जाम लगभग दो घंटे तक रही. आक्रोशित ग्रामीण गोगरी थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि समय रहते पुलिस सक्रिय होती तो वृद्ध की जान बच सकती थी. लोगों ने पुलिस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस शिथिलता के कारण ही शिव पूजन शर्मा की हत्या हो गयी. जाम के कारण जाम स्थल पर दोनों ओर गाडि़यों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही गोगरी एडीओ संतोष कुमार और एसडीपीओ संजय कुमार झा जाम स्थल पर पहुंचे. परिजनों व ग्रामीणों से लंबी बात चीत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. दोनों अधिकारियों ने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने गोगरी थाना को घेरा
-हत्या की घटना से नाराज थे लोग -एसडीओ और एसडीपीओ के मध्यस्थता पर टूटा जामफोटो है 6 में कैप्षन: लाश के साथ सड़क जाम करते लोग प्रतिनिधि, गोगरीबीते दिनों गोरैया बथान गांव के शिव पूजन शर्मा की हत्या कर शव को बेलदौर थाना क्षेत्र में फेंके जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को गोगरी थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement