19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध गोलबंद हुए ग्रामीण

फोटो है 18 मेंकैप्सन- संबोधित करते वक्ता प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत हरिणमार गांव में तरुण क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पंचायत के पूर्व मुखिया व शिक्षाविद […]

फोटो है 18 मेंकैप्सन- संबोधित करते वक्ता प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत हरिणमार गांव में तरुण क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पंचायत के पूर्व मुखिया व शिक्षाविद सत्य नारायण मिश्र उर्फ जंगली मिश्र मौजूद थे. मौके पर क्लब के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज के शैक्षणिक , सामाजिक सौहार्द, स्वच्छता, स्वास्थ्य के संदर्भ में विकास के लिए इसे पुन: सक्रिय किया गया है. इसके अलावा सामाजिक कुरीतियों पर चोट करना लक्ष्यों में शामिल है. ेइस अवसर पर रामलड्डू गोपाल को अध्यक्ष, अमोद कुमार गुप्ता को सचिव, विजय कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष, रमेश कुमार व वासुकीनाथ गुप्ता को क्लब के मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी. मौके पर कुणाल गुप्ता, धनंजय, दिनेश, शैलेंद्र, सुबोध, निरंजन समेत कई सदस्यों को भी पद व गोपनीय की शपथ दिलायी गयी. समारोह में उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को गौतम कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा आदि ने संबोधित किया. परबत्ता थाना के पुलिस विभाग के प्रतिनिधि के तौर पर अवर निरीक्षक मो असलम ने क्लब को कानून के दायरे में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें