खगडि़या: नियोजित शिक्षक संघ की जिला कमेटी की बैठक दुर्गास्थान सन्हौली में बुधवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता नंदन कुमार व संचालन वरीय उपाध्यक्ष पंकज राय ने किया.
बैठक में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने निर्णय लिया कि संकुल स्तर पर सात फरवरी को सभी प्रखंड मुख्यालय व 14 फरवरी को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. साथ ही 21 फरवरी को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
यदि फिर भी सरकार ने शिक्षकों की मांगों की पूरी करती है तो 23 फरवरी से विधान सभा के समक्ष अनिश्चित कालीन व आमरण अनशन प्रारंभ करेंगे. बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार, अविनाश ,अनुज कुमार, प्रभाष कुमार, रविशंकर कुमार, सुबोध कुमार ,सचिव रेणु कुमारी, अमृति कुमारी, आदित्य कुशवाहा, कोषाध्यक्ष वशी आलम, जवाहर कुमार, अशोक कुमार, मो कैसर आलम, अनिल कुमार, लालू प्रसाद यादव, कुमार अविनाश ,निलेश कुमार चौधरी, आदि शिक्षक मौजूद थे.