29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को नहीं मिल रही राशि

डीएम से लगायी गुहारखगडि़या. इंदिरा आवास की राशि के लिए लाभुकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे है. द्वितीय किस्त की राशि के लिए पहले प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहे, अब डीएम से योजना की द्वितीय किस्त के लिए गुहार लगायी है. गोगरी प्रखंड के वार्ड (छह) निवासी नीलम देवी, मीरा देवी, उरानी […]

डीएम से लगायी गुहारखगडि़या. इंदिरा आवास की राशि के लिए लाभुकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे है. द्वितीय किस्त की राशि के लिए पहले प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहे, अब डीएम से योजना की द्वितीय किस्त के लिए गुहार लगायी है. गोगरी प्रखंड के वार्ड (छह) निवासी नीलम देवी, मीरा देवी, उरानी देवी, सावित्री देवी ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि इनलोगों ने लगभग तीन वर्ष पूर्व ही कर्ज लेकर अपने मकान का निर्माण पूरा करा लिया है. किंतु अब तक प्रखंड कार्यालय के द्वारा योजना की द्वितीय किस्त की राशि नहीं दी गयी है. इसी तरह इसी वार्ड के प्रकाश यादव ने डीएम को आवेदन गोगरी बीडीओ की शिकायत की है. इन्होंने दिये आवेदन में कहा है कि अब तक कई बार वे द्वितीय किस्त की राशि के लिए आवेदन दे चुके हैं. लेकिन उन्हें राशि नहीं दी गयी है. ज्ञात हो कि विभागीय नियमानुसार मकान बनाने वाले लाभुकों को जांचों उपरांत द्वितीय किस्त की राशि दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें