समृद्ध है डुमरिया खूर्द की विरासत परबत्ता. प्रखंड के कवेला पंचायत अंतर्गत डुमडि़या खुर्द निवासी वयोवृद्ध साहित्यकार एवं शिक्षा विद् जनार्दन राय को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. यह सम्मान जगदीश चौरसिया मेमोरियल ट्रस्ट नयी दिल्ली के द्वारा समस्तीपुर में आयोजित एक समारोह में दिया गया. ट्रस्ट के संस्थापक एवं जाने माने चिकित्सक डॉ महेश्वर प्रसाद चौरसिया ने शिक्षा विद् को शॉल, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. 90 वर्षीय श्री राय के द्वारा अब तक शिक्षण पाठ्यक्रमों समेत विविध विषयों की पुस्तकें लिखी गयी है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, डॉ फुलेंद्र भगत, डॉ विजेंद्र वात्सायन, भाजपा नेता अखिल कुमार राय, पूर्व पंसस रविंद्र झा ने श्री राय के सम्मान को खगडि़या जिला के प्रतिभा को पहचान दिये जाने की संज्ञा देते हुए ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया है. बताते चले कि परबत्ता प्रखंड के कवेला पंचायत अंतर्गत डुमडि़या खुर्द गांव प्राचीन शिक्षा संपन्न गांव में अग्रिम पंक्ति में गिना जाता था. स्वतंत्रता संग्राम में इस गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था. इसके अलावा संस्कृत, अंगरेजी अध्ययन के साथ साथ खेल व सांस्कृतिक आयोजनों में गांव के लोग कई बार राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. गंगा कटाव से गांव की आबादी छिन्न भिन्न हो गयी. किंतु अपने सामाजिक , सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने को प्रतिबद्ध गांव के लोगों ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. श्री राय के दोनों पुत्रों शिव कुमार एवं विजय कुमार राय पत्रकारिता के क्षेत्र में इस गरिमा को कायम रखने में कार्यरत हैं.
BREAKING NEWS
वयोवृद्ध साहित्यकार किये गये सम्मानित
समृद्ध है डुमरिया खूर्द की विरासत परबत्ता. प्रखंड के कवेला पंचायत अंतर्गत डुमडि़या खुर्द निवासी वयोवृद्ध साहित्यकार एवं शिक्षा विद् जनार्दन राय को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. यह सम्मान जगदीश चौरसिया मेमोरियल ट्रस्ट नयी दिल्ली के द्वारा समस्तीपुर में आयोजित एक समारोह में दिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement