गोगरी: गोगरी अनुमंडल में मुंसफ एवं सब जज न्यायालय की स्थापना को लेकर शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनके श्री वास्तव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो सलीम अख्तर ने गोगरी पहंुच कर स्थलीय निरीक्षण किया. डीजे व एडीजे-3 पहले अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.
जहां उन्होंने कार्यलय से डीसीएलआर संजय कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी मनोरमा देवी को तलब किया. उनके साथ सीओ सुनील कुमार को साथ लेकर न्यायालय भवन के रूप में चयनित कृषि भवन का निरीक्षण किया. डीसीएलआर व सीओ से भवन की लंबाई-चौड़ाई व स्थल की जानकारी ली.
वहीं बाद में नियुक्त होने वाले न्यायिक अधिकारियों के रहने के लिए आवास को लेकर कई जगहों व निज भवनों का भी निरीक्षण किया. मामले में सीओ ने आवास के लिए भवनों की तलाश किये जाने की बात कही. इस अवसर पर विधिज्ञ संघ गोगरी के अध्यक्ष नंदकिशोर मंडल, महासचिव विनोद झा, पुर्व महा सचिव त्रिभुवन कुमार, अमर सिंह पुर्व अध्यक्ष नलिनेश प्रसाद सिंहा, अनंत प्रसाद आदि भी उपस्थित थे.