परबत्ता. प्रखंड में नियोजित शिक्षकों में अब तक अप्रशिक्षित चल रहे शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिलाने के लिए अंतिम बैच प्रारंभ किया जा रहा है.
प्राथमिक शिक्षा एव सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के पत्रांक 97 दिनांक 27 जनवरी 15 के अनुसार अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए राज्य स्तर पर अंतिम बैच प्रारंभ किया जा रहा है. इस अंतिम बैच में शामिल करने के लिए अप्रशिक्षित शिक्षकों की सूची मांगी गयी है.
इसके साथ ही सभी बीइओ से यह प्रमाण पत्र मांगा गया है कि टीइटी आयोजन से पूर्व के एक भी अप्रशिक्षित शिक्षक प्रखंड में कार्यरत नहीं है. इसके बावजूद शिक्षक के अप्रशिक्षित रह जाने पर इसकी जवाबदेही बीइओ की होगी.