परबत्ता : प्रखंड के परबत्ता तथा वैसा पंचायत की सीमा पर महेशलेट मोड़ के निकट अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क पर पुलिया के निकट शुक्रवार को कमांडर गाड़ी के पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. शुक्रवार को सुबह छह बजे अन्य दिनों की तरह कमांडर गाड़ी खुली .
घने कोहरे के कारण रास्ता नजर नहीं आने के कारण गाड़ी गड्ढे में पलट गयी. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये है. पानी से भरे गड्ढे में गाड़ी पलटने से अन्य कई लोग छटपटाने लगे . घायल यात्रियों में से ही किसी ने अस्पताल को सूचना दी, तब एंबुलेंस से सभी घायलों को परबत्ता अस्पताल लाया गया. सिराजपुर के कैलाश चौधरी तथा चिन्ता देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया. आंशिक रूप से घालय भरसो निवासी गौरव कुमार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी. महेशलेट मोड़ के निकट अक्सर दुर्घटना होती है. महेशलेट मोड़ के निकट बने पुलिया के निकट सड़क उबड़- खबड़ रहने के कारण अक्सर गाडि़यां अनियंत्रित हो जाती है.