11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पुल निर्माण का काम तेज

परबत्ता : प्रखंड के दक्षिणी छोर पर गंगा नदी के ऊपर अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच बनने वाले फोर लेन पुल के निर्माण के लिए चयनित कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने इलाके में अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है. गंगा की सहधारा के किनारे अगुवानी घाट पर निर्माण में लगाये जाने वाले कर्मियों का […]

परबत्ता : प्रखंड के दक्षिणी छोर पर गंगा नदी के ऊपर अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच बनने वाले फोर लेन पुल के निर्माण के लिए चयनित कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने इलाके में अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है.
गंगा की सहधारा के किनारे अगुवानी घाट पर निर्माण में लगाये जाने वाले कर्मियों का रहने के लिए अस्थायी कॉलोनी बनना शुरू हो गया है.
वहीं श्रीरामपुर ठुठी गांव में कंपनी ने 12 एकड़ जमीन लीज पर लिया है, जिस पर प्लांट लगाया जायेगा. विगत सात दिनों से इस जमीन को ठोस बनाया जा रहा है. इस जमीन पर कंपनी का गोदाम बनाया जायेगा. निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व सभी स्तर के कर्मियों तथा अधिकारियों के रहने के लिए इलाके के करीब एक दर्जन घरों को भी किराये पर लिया जा चुका है.
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि सबसे पहले निर्माण कार्य में लगाये जाने वाले मानव बल के रहने की व्यवस्था किया जा रहा है. फरवरी के अंत तक वास्तविक कार्य की शुरुआत हो जायेगी.
मिलने लगा स्थानीय लोगों को लाभ
पुल निर्माण पूर्ण होने के बाद इलाके के लोगों को क्या क्या लाभ मिलेगा. इस पर लोगों द्वारा पुल की चर्चा शुरू होने के साथ ही शुरू हो गया था. लोग अपने तरह से इसकी व्याख्या करने में जुटे हुए हैं, लेकिन कंपनी के कर्मियों के आने के साथ ही लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है. वाहन मालिक, मकान मालिक, दुकानदार, मजदूर आदि को तत्काल लाभ मिलना शुरू हो गया है. प्लांट लगने वाले जगह पर छोटी मोटी दुकानों सजना शुरू हो गया है.
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने निविदा की प्रक्रिया में कुछ संशोधन भी किया है. इसके अलावा कुछ कार्यो की कार्य अवधी में भी परिवर्तन किया है. किंतु यह सभी परिवर्तन या संशोधन केवल तकनीकी एवं प्रशासनिक ही है. इन सबसे आम लोगों का कोई लेना देना नहीं है. बहरहाल पुल निर्माण के लिए भारी भारी मशीनों को उतरते देख लोगों में खुशी की लहर दौड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें