खगड़िया: स्थानीय पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया.
कार्यशाला में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. नगर अध्यक्ष ने कहा कि सशक्त भाजपा, समृद्ध बिहार का जो नारा प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है. उसे पूरी तरह सफल बनाने में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है. नगर अध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी अश्विनी चौधरी उर्फ रिपू ने कहा कि जब तक समाज के हरेक तबके के लोगों को नहीं जोड़ा जायेगा तब तक बिहार समृद्ध, सशक्त भाजपा का नारा पूरा नहीं होगा. मौके पर जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने कहा कि इस बार मोबाइल फोन से भी लोग सदस्यता ले सकेंगे.
इसके लिए 18002662020 पर मिस्ड कॉल एवं 092492424 पर अपने पता के साथ एसएमएस करेंगे. उन्हें भाजपा का सदस्य माना जायेगा. मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कंचन पटेल, जिला सदस्यता प्रभारी इंदू भूषण कुशवाहा, रविश चंद्र, शत्रुघ्न भगत आदि ने संबोधित किया.