फोटो है 18 में कैप्सन: कंबल का वितरण करते समाजसेवी गोगरी. क्षेत्र के जमालपुर मुश्कीपुर कोठी में शनिवार को स्थानीय समाजसेवी चन्द्रशेखर शर्मा द्वारा अपनी स्वर्गीय पत्नी राधा देवी के पुण्य तिथि पर शनिवार को दरिद्र नारायण भोज आयोजन किया. भोज के बाद गरीब व नि:शक्त लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. लगभग 150 गरीबों के बीच कंबल बांटा गया. भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों की कंबल की काफी जरूरत थी. कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रशेखर शर्मा ने की. कार्यक्रम के बाद भोजन कर दौर शुरू हुआ. भोजन में तरह तरह के पकवान परोसे गये. देखते ही देखते क्षेत्र के सैकड़ों दरिद्र नारायण भोज स्थल पर पहुंच गये. भोजन करने के बाद भी कंबल मिलने की बात से सभी लोग रूके रहे. मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे गरीब नि: सहाय लोगों को देख आयोजक के सामने उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी. तब वहां के बड़े बुजुर्गों ने जरूरतमंदों का चयन कर 150 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. जदयू के नगर अध्यक्ष सह चंद्रशेखर शर्मा के भाई विपीन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के व समाज के पिछली पंक्ति में गुजर वसर करने वाले लागों को भोज खिलाने के बाद कंबल का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य राजकुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच कंबल वितरित
फोटो है 18 में कैप्सन: कंबल का वितरण करते समाजसेवी गोगरी. क्षेत्र के जमालपुर मुश्कीपुर कोठी में शनिवार को स्थानीय समाजसेवी चन्द्रशेखर शर्मा द्वारा अपनी स्वर्गीय पत्नी राधा देवी के पुण्य तिथि पर शनिवार को दरिद्र नारायण भोज आयोजन किया. भोज के बाद गरीब व नि:शक्त लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. लगभग 150 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement