29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षको की प्रखंडस्तरीय बैठक संपन्न

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी परिसर में जिला सम्मेलन को लेकर प्रखंड शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई. जानकारी के अनुसार शनिवार को शिक्षक शंकर कुमार की अध्यक्षता मे नियोजित शिक्षक संघ की बैठक आयोजित कर अगामी जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक के दौरान अगामी 21 दिसंबर को […]

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी परिसर में जिला सम्मेलन को लेकर प्रखंड शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई. जानकारी के अनुसार शनिवार को शिक्षक शंकर कुमार की अध्यक्षता मे नियोजित शिक्षक संघ की बैठक आयोजित कर अगामी जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक के दौरान अगामी 21 दिसंबर को जिले के टाउन हाल मे होने वाले जिला सम्मेलन मे वेतनमान की लड़ाई को धार दार बनाने के लिए शिक्षक ,शिक्षिकाओं से अधिकाधिक संख्या में आने का आह्वान किया. वक्ताओं ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की लड़ाई के लिए कुशल रणनीति बनायी जायेगी. इस आंदोलन मंे सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की शत प्रतिशत भागीदारी अनिवार्य है. बैठक के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष नंदन कुमार ने पूरे बिहार मंे खगडि़या के नियोजित शिक्षक संघ को काफी मजबूत एवं संगठित बताया. मौके पर संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ,संयोजक श्यामनंदन ,अनुसाशन कमेटी के आलोक रंजन ने भी संगठन के मजबूती एवं वेतनमान की लड़ाई को लेकर जिला सम्मेलन में टाउन हाल को खचाखच भर देने की अपील की. बैठक में अनिल कुमार पोद्दार, रूपेश कुमार, अरुण कुमार यादव, जवाहर यादव, मो इरसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें