29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां मन हुआ वहीं कर दी पार्किंग व बना डाला स्टैंड

फोटो है 7 व 8 में कैप्सन : वर्जित स्थानों पर भी कर दी जाती है पार्किंग व जहां से मन हुआ वहीं से खोल रहे हैं गाडि़यां प्रतिनिधि, खगडि़याइन दिनों शहर के एमजी मार्ग, राजेंद्र चौक, बखरी बस स्टैंड स्टेशन रोड, मील रोड की सड़कों पर वाहन चालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है. […]

फोटो है 7 व 8 में कैप्सन : वर्जित स्थानों पर भी कर दी जाती है पार्किंग व जहां से मन हुआ वहीं से खोल रहे हैं गाडि़यां प्रतिनिधि, खगडि़याइन दिनों शहर के एमजी मार्ग, राजेंद्र चौक, बखरी बस स्टैंड स्टेशन रोड, मील रोड की सड़कों पर वाहन चालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है. उल्लेखनीय है कि वाहन चालक सड़कों के किनारे वाहन लगा कर यात्री को उतारने व चढ़ाने का काम धड़ल्ले से कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को दिन प्रतिदिन इस समस्या से अवगत होना पड़ता है. लोग आये दिन जाम की समस्या से जूझते नजर आ रहे है. लोग इस परिस्थिति के लिए पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराते हैं. दूसरी ओर अवध कॉम्पलेक्स के समीप सड़क के किनारे वाहन् न लगावें अन्यथा दंड के भागी होंगे का बोर्ड भी लगाया गया है. लेकिन धड़ल्ले से वाहन चालक नियम व कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जबकि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बखरी बस स्टैंड की सड़कों के दोनों छोर पर वाहन चालक गाड़ी खड़ा कर देते हैं. लेकिन शायद उसे यह अंदाजा नहीं कि इससे लोगों को कितनी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे वाहन चालकों पर पुलिस प्रशासन अगर जुर्माना करें, तो शायद हद तक इस समस्या से निजात मिलेगी. इधर देर शाम एसडीओ सुनील कुमार द्वारा वाहन चालकों से जुर्माना वसूले जाने की सूचना है. लोगों का कहना है कि ऐसी ही कार्रवाई करने से यहां की व्यवस्था में सुधार आ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें