27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन 14 को, शिक्षकों ने शुरू की तैयारी

फोटो 12 मेंकैप्सन: संबोधित करते शिक्षक.प्रतिनिधि, खगडि़या14 दिसंबर को टाउन हॉल में आयोजित होने वाले प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर रोज वर्ड एकेडमी में स्कूल संचालकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभाकर प्रभात ने की. बैठक में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल, पूर्व डीजीपी […]

फोटो 12 मेंकैप्सन: संबोधित करते शिक्षक.प्रतिनिधि, खगडि़या14 दिसंबर को टाउन हॉल में आयोजित होने वाले प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर रोज वर्ड एकेडमी में स्कूल संचालकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभाकर प्रभात ने की. बैठक में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल, पूर्व डीजीपी अभयानंद, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक पूनम देवी यादव, विधान परिषद सदस्य रजनीश कुमार, नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के भाग लेने की संभावना है. जिलाध्यक्ष ने उपस्थित विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में पहली बार यह सम्मेलन आयोजित हो रहा है. इस सम्मेलन को सभी लोग मिल कर ऐतिहासिक बनायें. बैठक में सम्मेलन की रूप रेखा पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के प्रथम सत्र में उद्घाटन, अतिथियों का भाषण तथा एसोसिएशन की गतिविधि पर चर्चा की जायेगी. द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में राम शरण सहनी, भोला शंकर पांडेय, सुबोध कुमार, अमिताभ देनियल, शिव कुमार सुमन, रमेश गुप्ता, डॉ डीएस सिंह, विकास कुमार, एनएन टॉनी, सुंदरपाल, राम कुमार झा आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें