चौथम : प्रखंड स्तरीय साप्ताहिक जनता दरबार में मंगलवार को एक भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर नहीं पहुंचे. दोपहर बाद एक बजे से प्रखंड कीविकास योजना की समीक्षा के बाबत पंचायत सचिवों की बैठक हुई. समीक्षा बैठक में प्रखंड के वरीय प्रभारी महेश्वर प्रसाद सिंह ने पूर्व के बैठक में लिये गये योजना के निष्पादन के निर्देश दिये गये.
वरीय प्रभारी पदाधिकारी आगामी निर्देशित कार्य योजना के तहत जनशिकायत मामले के लंबित दर्जनों मामले निष्पादन, विभिन्न विकास योजनाओं के अंतर्गत इंदिरा आवास, पारिवारिक लाभ, कन्या विवाह आदि की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यो के निष्पादन का निर्देश दिया.
वहीं पंचायत में निगरानी समिति की बैठक व विधि संवत निर्णय की जानकारी अधोहस्ताक्षरी अधिकारियों को सौंपे. मौके पर बीडीओ फहीम अख्तर, जीपीएस रवींद्र नाथ, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अविनाश कुमार, मुखिया मनोज कुमार, शोभा देवी आदि मौजूद थे.