खगडि़या : स्थानीय कोसी महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय में चल रहे बीए पार्ट वन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में आठ परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. दो दिसंबर से शुरू हुई बीए पार्ट वन की परीक्षा में प्रतिदिन कदाचार के आरोप में छात्र निष्कासित हो रहे हैं, इसके बावजूद भी छात्रों ने चोरी करना बंद नहीं किया है.
शुक्रवार को प्रथम पाली में राजनीतिक विज्ञान तथा दूसरी पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा हुई. महिला महाविद्यालय में एक परीक्षार्थी जबकि कोसी महाविद्यालय में सात परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय बिहारी लाल ने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त ली जा रही है.