खगडि़या : स्थानीय सदर अस्पताल के यक्ष्मा सभागार में एड्स दिवस पर सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी सीएस योगेंद्र सिंह प्रयासी ने की. कार्यशाला का संचालन करते हुए डॉ एसपी मंडल ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को एड्स से बचाव को लेकर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सुरक्षित यौन संबंध रखना और निरोध का सही उपयोग करने से एड्स जैसे बीमारी की रोकथाम की जा सकती है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में चार केंद्र संचालित किये जा रहे हैं, जहां एचआइवी की जांच की जाती है. उन्होंने बताया कि इसके लिए आम लोगों को असुरक्षित यौन संबंध नहीं बनाने के लिए सरकार द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि किसी भी रोगी को खून चढ़ाने क पूर्व एचआइवी की जांच अनिवार्य है तथा हमेशा नये डिस्पोजल सीरिंज का ही प्रयोग करने से इसकी रोकथाम की जा सकती है. उक्त कार्यशाला में डॉ विजय कुमार सिन्हा, डॉ एचएन सिंह, डॉ एन पासवान, डॉ विजय कुमार, डॉ जगत रंजन कुमार के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.