11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगाकर कन्या विवाह योजना की राशि का हुआ वितरण

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शिविर लगा कर चयनित लाभार्थियों के बीच कन्या विवाह योजना की राशि का वितरण अकाउंट पेयी चेक द्वारा किया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को शिविर के पहले दिन बेलदौर, बोबिल, सकरोहर, बलैठा, इतमादी, पिरनगरा, डुमरी, चोढली, पंचायत के चयनित लाभार्थियों के बीच 5000 हजार रुपये का एकाउंट पेयी चेक […]

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शिविर लगा कर चयनित लाभार्थियों के बीच कन्या विवाह योजना की राशि का वितरण अकाउंट पेयी चेक द्वारा किया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को शिविर के पहले दिन बेलदौर, बोबिल, सकरोहर, बलैठा, इतमादी, पिरनगरा, डुमरी, चोढली, पंचायत के चयनित लाभार्थियों के बीच 5000 हजार रुपये का एकाउंट पेयी चेक का भुगतान किया गया. शिविर का उद्घाटन जिप सदस्या किरण देवी ने लाभुक को चेक देकर की. इन्होंने लाभुकों को बताया की कन्याएं बोझ नहीं वरदान है. लड़की के जन्म से लेकर विवाह तक सरकार की योजनाएं प्रोत्साहन के रूप में गरीब परिवार की आर्थिक मदद करती है. उक्त राशि का उपयोग लाभार्थी दाम्पत्य जीवन को संवारने में करें. बेला नोवाद के लाभार्थी भी शिविर में पहंुचे बीडीओ के निर्देश पर इनके बीच भी प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण कराया. बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 16 पंचायत के चयनित 486 लाभार्थी के बीच कन्या योजना मद की राशि एकाउंट पेयी चेक द्वारा वितरित करवाया जाना है. शिविर के पहले दिन लगभग 250 लाभार्थी के बीच चेक का वितरण किया गया, शेष पंचायतों तेलिहार, पचोत, कुर्बन, केजरी, माली, दिघोन, महिनाथनगर के विशेष घटक एवं सामान्य घटक के लाभार्थियों के बीच रविवार को शिविर में की जायेगी. मौके पर जिप सदस्या लता देवी, जदयु प्रवक्ता तारणी सिंह समेत संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें