मानसी . नशा पान हर दृष्टिकोण से खराब है. नशा पान करने से सेहत के साथ-साथ परिवार पर भी बुरा असर पड़ता है. उक्त बातें बुधवार को धूम्रपान निषेध दिवस पर बीडीओ सुनील कुमार ने बापू जी सारक मध्य विद्यालय परिसर में जागरूकता रैली के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं. बच्चों के माध्यम से धूम्रपान निषेध को लेकर जागरूकता रैली निकाली. मौके पर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ने कहा कि नशा पान से सामाजिक प्रतिष्ठा का हनन होता है. घर के बड़े लोग नशा करते हैं, तो छोटे लोगों पर इसका बुरा असर पड़ता है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम विजय यादव ने कहा कि नशा का सेवन करने से सभी तरह के हानी होता है. शिक्षक विश्वंभर प्रसाद व राकेश रोशन ने कहा कि नशा पान से तन-मन-धन का हानि होता है. इसलिए इससे बचना चाहिए. कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार, यशवंत ने भी अपने विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र विवेक कुमार, विक्की,अभय कुमार निराला, श्रवण कुमार, गड्डू कुमार, निशा कुमारी, अंजनी कुमारी, भारती कुमारी, आंचल कुमारी आदि ने भी नशा पान निषेध पर अपना विचार व्यक्त किया. मौके पर बीआरपी अभय कुमार यादव, विकास कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार, विद्यालय के छात्र अमन राज, सुधीर, अर्चना भारती सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
ध्रमपान निषेध दिवस पर रैली एवं कार्यक्रम का आयोजित किया गया
मानसी . नशा पान हर दृष्टिकोण से खराब है. नशा पान करने से सेहत के साथ-साथ परिवार पर भी बुरा असर पड़ता है. उक्त बातें बुधवार को धूम्रपान निषेध दिवस पर बीडीओ सुनील कुमार ने बापू जी सारक मध्य विद्यालय परिसर में जागरूकता रैली के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement