महेशखूंट. स्थानीय बस स्टैंड से विभिन्न मार्गों में चलने वाली ऑटो नियम के विपरीत चल रही है. ऑटो बिना नंबर प्लेट के ही सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रही है. ऑटो पर चढ़ कर यात्रा करने वाले यात्री ऑटो की पहचान नहीं कर पा रहे हैं. आये दिन ऑटो चालक द्वारा यात्री के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार की शिकायत थाना तक पहुंचती है. लेकिन पुलिस ऑटो का नंबर उपलब्ध नहीं रहने के कारण कुछ नहीं कर पाती है. रविवार को यात्री पवन कुमार ने ऑटो चालक के मनमानी की शिकायत थाना पहुंच कर की. लेकिन पुलिस ने असमर्थता जतायी. जानकारी के अनुसार महेशखूंट से गोगरी, जमालपुर एवं महेशखूंट करूआ मोड़ रोड, पसराहा जाने वाली कई ऑटो चालक अपने ऑटो को बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ा रहे हैं, जबकि कई ऑटो चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवहन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान दे, तो कई अवैध ऑटो व ड्राइवर को ऐसा करने से रोका जा सकता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बिना नवंबर प्लेट से चलने वाली ऑटो चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
ऑटो चालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
महेशखूंट. स्थानीय बस स्टैंड से विभिन्न मार्गों में चलने वाली ऑटो नियम के विपरीत चल रही है. ऑटो बिना नंबर प्लेट के ही सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रही है. ऑटो पर चढ़ कर यात्रा करने वाले यात्री ऑटो की पहचान नहीं कर पा रहे हैं. आये दिन ऑटो चालक द्वारा यात्री के साथ किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement