बेलदौर : प्रखंड कार्यालय में फरजी जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने के गोरखधंधे का खुलासा होने के बाद अधिकारियों समेत कर्मियों के पसीने छुटने लगे हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीडीओ ने फर्जीवाड़ा का उद्भेदन किया. बीडीओ ने जीरोमाइल स्थित फोटो स्टेट दुकान में पुलिस बल के साथ अचानक छापेमारी शुरू कर दी.
छापेमारी के दौरान बीडीओ को फोटो स्टेट की दुकान में कई प्रखंड से संबंधित कई कागजात मिला. बीडीओ ने दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बलैठा निवासी सकलदेव ठाकुर का पुत्र ब्रजकिशोर कुमार ने बीडीओ को बताया कि उनकी बहन अनुपम भारती ने गांव के ही एक युवक को जाति, आवासीय व आय प्रमाण प्रत्र बनवाने दिया था, लेकिन एक दिन बाद ही बीते गुरुवार को भवदीय कार्यालय से बना हुआ तीनों प्रमाण पत्र युवक द्वारा उपलब्ध करा दिये जाने से सशंकित हो गयी व जांच कराने पहंुच गयी.
बीडीओ ने जांच में तीनों प्रमाण पत्र को फ रजी पाया व संदेह के आधार पर उक्त दुकान मे छापेमारी की. इस दौरान युवक के नाम का खुलासा होने पर जब बीडीओ ने उक्त युवक से सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि आरटीपीएस में कार्यरत कर्मी द्वारा उक्त प्रमाण पत्र बनाया गया है. क्या कहते हैं बीडीओ बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. बीडीओ की इस कार्रवाई से बिचौलिया में हडकंप मचा है.