27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालयों को खेल सामग्री क्रय के लिए एक-एक हजार

परबत्ता. प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों में अब छात्र-छात्राओं के खेल के लिए विद्यालय विकास अनुदान मद की राशि से वॉलीबॉल तथा नेट खरीदने का निर्देश प्राप्त हुआ है. प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार के पत्रांक 2128, तीन नवंबर 14 के अनुसार विद्यालय विकास अनुदान मद में प्रति […]

परबत्ता. प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों में अब छात्र-छात्राओं के खेल के लिए विद्यालय विकास अनुदान मद की राशि से वॉलीबॉल तथा नेट खरीदने का निर्देश प्राप्त हुआ है. प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार के पत्रांक 2128, तीन नवंबर 14 के अनुसार विद्यालय विकास अनुदान मद में प्रति मध्य विद्यालय को प्रति वर्ष सात हजार रुपये की दर से बजटीय प्रावधान है. उक्त राशि से राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश के अनुसार खेल सामग्री क्रय करने का प्रावधान है. पत्र में निर्देश दिया गया है कि इस मद की राशि में से अधिकतम एक हजार रुपये तक में वॉलीबॉल तथा नेट का क्रय किया जाय. आदेश का अनुपालन कर 15 नवंबर तक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें