29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिनाथनगर में दो जिले की पुलिस संभालेगी सुरक्षा की कमान: डीएसपी

प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के महिनाथ नगर गांव पहुंच कर डीएसपी संजय कुमार झा ने पीडि़त पंसस के परिजनों एवं ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी लेकर सुरक्षा का भरोसा दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की रात महिनाथ गांव पहुंच कर चुनावी रंजिश के कारण पंसस आनंद रंजन पर जानलेवा हमला एवं इनके घर पर हवाई […]

प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के महिनाथ नगर गांव पहुंच कर डीएसपी संजय कुमार झा ने पीडि़त पंसस के परिजनों एवं ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी लेकर सुरक्षा का भरोसा दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की रात महिनाथ गांव पहुंच कर चुनावी रंजिश के कारण पंसस आनंद रंजन पर जानलेवा हमला एवं इनके घर पर हवाई फायरिंग कर महिलाओं से छेड़खानी मामले का पर्यवेक्षण किया. डीएसपी श्री झा ने मामले की गहन छानबीन कर पंसस परिजन सहित ग्रामीणों को दोषियों पर सख्त कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. भय के कारण लोग दिन में भी खेत-खलिहान जाने से कतराते हैं. इसको लेकर दहशत के साये में जी रहे ग्रामीणों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी एवं गांव के हालात सामान्य होने तक गांव में पुलिस कैंप लगाये जाने की मांग की. पूरे स्थिति से अवगत हो डीएसपी श्री झा ने सहरसा-बख्तियारपुर डीएसपी से संपर्क कर समीप के काश नगर पुलिस को गांव पर नजर रखने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया, ताकि संभावित विधि-व्यवस्था भंग होने पर काशनगर पुलिस तत्काल ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराये एवं स्थानीय थाने की पुलिस भी देर-सबेर पहुंच कर हालात पर नियंत्रण पा सके. मालूम हो कि उक्त मामले मे तीन अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन गांव में लोगों को सुरक्षा मुहैया करा पाना एवं शेष नामजदों की गिरफ्तारी अब भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें