खगड़िया : बीते दो दिन पूर्व मोरकाही थाना क्षेत्र के गुदरी कोठी गांव के पास कमला नदी के उपधारा में डूबने से हुई दो युवक की मौत के बाद बुधवार को गोताखोर ने शव को नदी से बरामद कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम गुदरी कोठी निवासी दिनेश सदा व मनीष सदा की डूबने से मौत हो गयी थी. दो दिन तक गोताखोर द्वारा शव निकालने का प्रयास किया गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.