29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

बेलदौर : कीमत बढ़ाने में आगे व घटाने में पीछे चल रहे हैं पेट्रोलियम विक्रेता. ऐसी शिकायत कोई नयी नहीं है. यह दीगर बात है कि जानकारी के अभाव में उपभोक्ता इसकी शिकायत कहीं नहीं कर पा रहे हैं. तिलाठी चौक के समीप संचालित एक पेट्रोल पंप है.शनिवार की आधी रात से लागू डीजल पेट्रोल […]

बेलदौर : कीमत बढ़ाने में आगे व घटाने में पीछे चल रहे हैं पेट्रोलियम विक्रेता. ऐसी शिकायत कोई नयी नहीं है. यह दीगर बात है कि जानकारी के अभाव में उपभोक्ता इसकी शिकायत कहीं नहीं कर पा रहे हैं. तिलाठी चौक के समीप संचालित एक पेट्रोल पंप है.शनिवार की आधी रात से लागू डीजल पेट्रोल की कीमत का असर इस पंप पर यह देखा गया कि डीजल का कीमत तो बढ़ा दिया गया, लेकिन पेट्रोल की कीमत पुरानी दर पर ही रखी गयी है. उपभोक्ताओं को उसी हिसाब से पेट्रोल दिया जा रहा है.
कुछ जागरूक उपभोक्ताओं ने जब पेट्रोल की कीमत घटने की शिकायत की तो तर्क दिया गया कि इसकी खरीदारी पुरानी रेट पर ही हुई है. वह समाप्त हो जाने व नयी दर पर पेट्रोल खरीदे जाने के बाद कीमत कम की जायेगी. जबकि डीजल की कीमत इस तर्क पर बढ़ा दिया गया कि आधी रात से इसके कीमत में वृद्धि कर दी गयी है.
हालांकि पेट्रोल का कोई कैशमेमो उपभोक्ताओं को नहीं दिये जाने से जागरूक उपभोक्ता चाह कर भी इसकी शिकायत नहीं कर पा रहे हैं. उपभोक्ताओं की माने तो यह कोई नयी शिकायत नहीं है.
यह पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत एक साथ जहां बढ़ाया गया वहीं पेट्रोल की कीमत घटायी गयी. तब जाकर इसके कीमत के अंतर में उपभोक्ताओं को समझ आई कि पेट्रोल पंप मालिक वास्तव में उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं. उल्लेखनीय हो कि केंद्र सरकार ने देर रात से डीजल की कीमत में पचास पैसे लीटर की वृद्धि कर दी है. वहीं पेट्रोल के कीमत में 1 रुपये 82 पैसे की कमी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें