खगड़िया : गुवाहाटी-बरौनी गैस पाइप परियोजना में काम कर रहे मजदूरों को पुलिस के द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. एसपी मीनू कुमारी के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार से फिर से मिट्टी खुदाई व पाइप बिछाने का कार्य आरंभ हो जायेगा. गेल के सीनियर मैनेजर आर बनर्जी ने बताया कि उक्त परियोजना में गुरुवार से कार्य आरंभ किया जायेगा.
Advertisement
गुवाहाटी-बरौनी गैस पाइप परियोजना के काम में लगे मजदूरों को मिलेगी सुरक्षा
खगड़िया : गुवाहाटी-बरौनी गैस पाइप परियोजना में काम कर रहे मजदूरों को पुलिस के द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. एसपी मीनू कुमारी के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार से फिर से मिट्टी खुदाई व पाइप बिछाने का कार्य आरंभ हो जायेगा. गेल के सीनियर मैनेजर आर बनर्जी ने बताया कि उक्त परियोजना में गुरुवार से कार्य […]
उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा गैस पाइप परियोजना में काम कर रहे मजदूर सहित कंपनी के कर्मचारी को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है. श्री बनर्जी ने बताया कि बीते रविवार की रात मजदूरों के साथ मारपीट व छिनतई करने वाले अपराधियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने की भी मांग पुलिस के वरीय पदाधिकारी से की गई है.
गौरतलब है गंगौर थाना क्षेत्र के पहरजा हॉल्ट के समीप गैस पाइप बिछाने के काम में लगे मजदूरों के साथ रविवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट व लूटपाट (मोबाइल व पैसे छीने) की. इस घटना के बाद कंपनी के द्वारा स्थानीय में कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
बताया जाता है कि बीते दिनों से यहां काम बंद है. कार्य एजेंसी के द्वारा मजदूरों को सुरक्षा मुहैया कराने सहित मजदूरों के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उक्त परियोजना का कार्य रोक दिया था. इधर एसपी मीनू कुमारी के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार से फिर से कार्य आरंभ किये जाने की बातें गेल के वरीय अधिकारी दी है.
गेल के सीनियर मैनेजर आर बनर्जी ने बताया कि गुवाहाटी-बरौनी गैस पाइप परियोजना का कार्य बीते साल ही आरंभ किया गया था. जमीन के अंदर गैस पाइप बिछाने का कार्य इस साल के अंत तक पूरा करना है.
इन्होंने इस परियोजना को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण हो जाने के बाद गुवाहाटी से लेकर बरौनी के बीच प्रत्येक 25 किमी पर एक स्टेशन का निर्माण होगा. जहां से लोगों के घरों तक सीधे पाइप के जरीये घरेलू गैस की आपूर्ति की जायेगी. साथ ही साथ यहां से लोग अपने वाहन में भी सीएनजी गैस भरवा सकेंगे.
इन्होंने बताया कि बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया एवं किशनगंज जिले होकर यह गैस पाइप लाइन गुवाहाटी तक पहुंचेगी. इन सभी जिले में 25-25 किमी की दूरी एक प्वाईंट बनाया जायेगा. यहां से आस-पास के क्षेत्र में लोगों के घरों तक गैस की आपूर्ति होगी. बता दें कि वर्तमान में पटना में ही पाइप लाइन के जरीये लोगों के घरों तक गैस पहुंचाने का कार्य चल रहा है.
गैस पाइप परियोजना में कार्य कर रहे मजदूरों के साथ-साथ मारपीट के मामले में पहले ही प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. तेजी से जांच पूरी कर इस घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सहित इस परियोजना में कार्य कर रहे मजदूरों/कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश एसएचओ को दिये गये हैं.
मीनू कुमारी, एसपी
वरीय पुलिस पदाधिकारी से मिले मजदूरों व दूसरे कर्मियों की सुरक्षा तथा मजदूरों के साथ मारपीट व लूटपाट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के आश्वासन के बाद गुरुवार से कार्य आरंभ किये जायेंगे.
आर बनर्जी, सीनियर मैनेजर (परियोजना) गेल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement