परबत्ता/पसराहा : प्रखंड के महेशलेट मोड़ से लगार पंचायत स्थित उदयपुर गांव जाने वाली सड़क पर सोमवार की सुबह बालू लदा एक ट्रक पलट गया. इस घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग जख्मी हो गये. बताया गया कि बैसा गांव निवासी अरविंद मंडल सैकड़ों टन बालू के भीतर दब गया. जिससे उसकी दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में बैसा गांव निवासी सद्दाम बैठा, जद्दु बैठा एवं माहिल बैठा घायल हो गये.
Advertisement
ट्रक पलटने से मजदूर की मौत, तीन घायल, उग्र भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा
परबत्ता/पसराहा : प्रखंड के महेशलेट मोड़ से लगार पंचायत स्थित उदयपुर गांव जाने वाली सड़क पर सोमवार की सुबह बालू लदा एक ट्रक पलट गया. इस घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग जख्मी हो गये. बताया गया कि बैसा गांव निवासी अरविंद मंडल सैकड़ों टन बालू के […]
परबत्ता पुलिस ने मृतक की पत्नी ललिता देवी के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये खगडिय़ा सदर भेज दिया. जानकारी के अनुसार बालू लोड ट्रक (बीआर 53 बी 5522) सोमवार सुबह मड़ैया की तरफ से उदयपुर गांव में अनलोड करने के लिये जा रहा था. बैसा गांव के समीप चालक के कहने पर चार मजदूर अनलोड करने के लिये ट्रक पर सवार हो गये.
उदयपुर गांव से कुछ दूर पहले सड़क पर मिट्टी का ढेर रहने और चालक के नासामझी के चलते ट्रक एक तरफ गढ्ढे में पलट गया. हालांकि घटना के वक्त अन्य तीन मजदूर एवं चालक गाड़ी से कूदकर जान बचाने में सफल रहे. जबकि अरविंद मंडल ट्रक के साथ ही बालू के अंदर चला गया. जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद चालक व खलासी मौके से भाग निकला. घायल मजदूरों ने अपने साथी मजदूर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सभी असफल रहे.
बाद में बैसा एवं उदयपुर गांव से पंहुचे लोगों ने बालू हटाकर मजदूर अरविंद मंडल के शव को बाहर निकाला. मृतक की पत्नी को मिला चार लाख रुपये का चेक : वहीं जानकारी मिलने के बाद सीओ चंद्रशेखर सिंह,सहायक थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव,सहित बैसा गांव से दर्जनों की संख्या मे जनप्रतिनिधि ने पंहुचकर घटनास्थल पर मौजूद गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. परबत्ता सीओ ने मौके की नजाकत को भांप सामूहिक दुर्घटना के तहत मृतक की पत्नी ललिता देवी को चार लाख रुपये का चेक सौंपा.
पुलिस पर फूटा लोगों का गुस्सा
घटना के बाद आसपास के लोग काफी संख्या में पहुंच गये. घटनास्थल पर पंहुचे पुलिस प्रशासन को खदेड़ दिया. लोगों का आरोप था कि बीते शनिवार को अवैध मिट्टी की ढुलाई करने के नाम पर ट्रैक्टर चालकों से वसूली की गई थी. जिसमें कुछ ट्रैक्टर चालकों से जबरन सड़क पर ही मिट्टी खाली करवाया गया था, जिसके चलते सड़क पर मिट्टी का ढेर लग गया था.
गुस्साए लोग इसी मिट्टी के ढेर को दुर्घटना का कारण बता रहे थे. लोगों का कहना था कि मिट्टी का ढेर रहने के चलते चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक गढ्ढे में जा पलटा. हालांकि कुछ लोग इस घटना को ड्राइवर की लापरवाही भी बता रहे थे. सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग करते हुए डटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement